खोई आंखों ने पूछा, में कौन हु?
तेरे प्यार में डुबी उस एहसास से पूछा,
में कौन हु???
मेरे वहम ने कहा, में तेरी प्यास हु।
तेरे नजरिए ने कहा, में तेरी सादगी हु।
तू ही बता में तेरे लिए कौन हु...
तू ही बता में तेरे लिए कौन हु...
मेरी आवारगी कहती,में तेरी दीवानगी हु,
पर तेरा पागलपन कहता,
में तेरा जाम हु।
तू ही बता में तेरे लिए कौन हु...
तू ही बता में तेरे लिए कौन हु...